इटारसी। वैलेंटाइन डे पर एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से आईफोन गिफ्ट देने की डिमांड कर दी। प्रेमी की हैसियत नहीं थी तो उसने ओवरनाइट एक्सप्रेस से दो आईफोन चोरी कर प्रेमिका को गिफ्ट कर दिए। जांच में आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जीआरपी जल्द ही प्रेमिका से भी चोरी हुआ मोबाइल बरामद करेगी।
मुलताई। अपर सत्र न्यायालय ने एक नवविवाहित युवक की याचिका पर उसके विवाह को शून्य घोषित कर दिया। न्यायाधीश कृष्णदास महार के न्यायालय में आया ये प्रकरण काफी पेचीदा था। दरअसल युवक के विवाह को 4 महीने हुए थे और उसकी पत्नी को 8 माह का गर्भ था। पति द्वारा न्यायालय में विवाह शून्य घोषित करने की याचिका लगाई। इसी दौरान पत्नी द्वारा भरण-पोषण की राशि मांगी गई। लेकिन न्यायालय ने विवाह शून्य घोषित करते हुए पत्नी को भरण-पोषण की राशि देने से भी इंकार कर दिया।
इंदौर: संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म पद्मावत इस हफ्ते मध्यप्रदेश में प्रदर्शित हो सकती है. फिल्म वितरकों को सिनेमाघरों में पर्याप्त सुरक्षा का प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया है. फिल्म वितरकों के संगठन सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश चौकसे ने कहा कि हमने प्रदेश सरकार से मांग की थी कि पद्मावत के प्रदर्शन के दौरान सिनेमाघरों और दर्शकों को पुख्ता सुरक्षा दी जाये.
भोपाल. सांसद बनने के बाद क्या कोई विधायकी का ख्वाब देखता है? जवाब होगा नहीं, लेकिन मध्यप्रदेश में स्थिति इसके उलट है। 2014 में मोदी लहर में चुने गए मध्यप्रदेश के ११ सांसद ने पार्टी स्तर पर अपनी इच्छा जताई है कि वे 2018 में विधानसभा का चुनाव लडऩा चाहते हैं।
आमचुनाव 2014 में मप्र की 29 सीटों में से 27 पर भाजपा ने फतह हासिल की थी। इसमें से दो सांसदों के निधन के बाद उपचुनाव हुए थे। रतलाम-झाबुआ सीट पर भाजपा सांसद दिलीप सिंह भूरिया के निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया जीते थे। शहडोल भाजपा सांसद दलपत सिंह परस्ते के निधन के बाद हुए उपुचनाव में प्रदेश सरकार के मंत्री ज्ञानङ्क्षसह जीतकर लोकसभा में पहुंचे थे। भाजपा को मिले बहुमत में कई प्रत्याशी जीत गए थे, लेकिन इस बार आसार उल्टे नजर आ रहे हैं।
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस में कई जिलों और बटालियनों में जनवरी का वेतन अब तक नहीं मिल पाया। इसका कारण सातवां वेतनमान लागू होने के बाद यूनिट प्रभारियों द्वारा फिक्सेशन पर ध्यान नहीं देने से वित्तीय प्रबंधन गड़बड़ाना है। बताया जा रहा है कि वेतन के हिस्से की राशि समाप्त हो गई और महंगाई भत्ते के करीब 100 करोड़ रुपए शेष बच गए हैं। अब पुलिस मुख्यालय और वित्त विभाग इस कवायद में जुट गए हैं कि महंगाई भत्ते की राशि को वेतन में समायोजित कर पुलिसकर्मियों को वेतन बांट दिया जाए।
भोपाल.फिल्म पद्मावत मध्यप्रदेश के किसी सिनेमाघर में प्रदर्शित नहीं हो सकी है। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद गृह मंत्रालय ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों व एसपी को निर्देश जारी करने की कागजी खानापूर्ति जरूर कर दी है।
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। राजभवन में आयोजित समारोह में नारायण सिंह कुशवाहा, बालकृष्ण पाटीदार और जालम सिंह पटेल को राज्यपाल आनंदीबेल पटेल ने शपथ दिलाई।
काछी समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए ग्वालियर (दक्षिण) से विधायक नारायण सिंह कुशवाह, लोधी समाज को ध्यान में रखते हुए नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल और पाटीदार वर्ग से खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार को शामिल किया गया है। जालम सिंह पटेल दमोह से मौजूदा सांसद प्रहलाद पटेल के भाई हैं।
भोपाल। चुनावी साल में शिवराज कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज हो गयी हैं। राजभवन सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह 9.30 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है। चर्चा है कि 2 से 4 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं, जबकि 2 मंत्रियों के पर कुतरने की भी खबर है!
दरअसल, चुनावी साल में होने जा रहे इस मंत्रिमंडल बदलाव को मुंगावली और कोलारस में 24 फरवरी को होने वाले उपचुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि राजस्थान और पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका, लिहाजा उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार मास्टर स्ट्रोक लगाना चाहती है।
भोपाल। ब्लैकमेलिंग मामले में अब तक युवती पर आरोप लगा रहे कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे खुद फंसते नज़र आ रहे हैं। ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार युवती और उसकी मां ने अब कटारे के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। युवती ने सीधे डीआईजी को लिखित शिकायत भेजी थी जिसके बाद महिला थाने में मामला दर्ज हुआ है।
भोपाल। मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद को लेकर बुलायी गयी बैठक बिना किसी निर्णय के स्थगित कर दी गयी। दरअसल इस बैठक में गृहमंत्री नहीं पहुंचे थे। जिस पर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आपत्ति दर्ज करायी थी। इसलिए बैठक को बिना किसी निर्णय के स्थगित कर दिया गया है।